#TarnTaran #Punjab #RpgAttack
पंजाब में तरनतारन स्थित थाने पर हुए आरपीजी हमले की सारी साजिश पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठकर ही रची गई थी। हमले में प्रयोग हुआ आरपीजी भी मिलिट्री ग्रेड हार्डवेयर है, जिसे सरहद पार से ही भेजा गया था। इस बात के संकेत शुरुआती जांच में मिले हैं। डीजीपी गौरव यादव ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मीडिया से बातचीत में इसका खुलासा किया।